मुलायम सबको साथ लेकर चलते थे, अखिलेश यादव अभी अपरिपक्व नेता: ओमप्रकाश राजभर

मुलायम सबको साथ लेकर चलते थे, अखिलेश यादव अभी अपरिपक्व नेता: ओमप्रकाश राजभर

सुभासपा पिछड़े और दलितों के हक की लड़ाई लड़ रही है। उनको सामाजिक न्याय दिलाना पार्टी का मुख्य उद्देश्य है। गरीबों के बच्चों को निश्शुल्क शिक्षा देना सरकार का दायित्व है, देश में जातिगत गणना कराना अनिवार्य है, जिससे दबे-कुचले समाज के लोगों को उन्नति के पथ पर लाया जा सके। शनिवार को यह बातें जागीर क्षेत्र के गांव भांवत स्थित प्राचीन शिव मंदिर के समीप सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की ओर से आयोजित जनसभा को संबोधित करते पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहीं।

Om Prakash Rajbhar ने कहा कि प्रदेश में सावधान यात्रा चलाई जा रही है। सभी जिलों में जन सभाओं का आयोजन किया जाएगा। रथ यात्रा का 28 अक्टूबर को बिहार में समापन होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार दलित और पिछड़ों को आरक्षण दे। भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि गरीबों की जमीन पर हो रहे कब्जे की शिकायत पर पुलिस मूकदर्शक बनी बैठी या नेताओं के दबाव में बेवस है। देश और प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है। उन्होंने कहा कि लोग गरीबी-बेरोजगारी से जूझ रहे, सरकार पूंजीपतियों का कर्ज माफ कर रही है, गरीबों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

Om Prakash Rajbhar ने कहा कि सरकार गरीबों के उपचार के लिए निश्शुल्क व्यवस्था करे, प्रदेश में शराब बंदी लागू होनी चाहिए, जिससे प्रदेश उन्नति की राह पर अग्रसर हो सके। पत्रकारों के हितों में पत्रकार आयोग का गठन किया जाए। इससे पूर्व पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया। इस मौके पर उमेश यादव, अरुण राजभर, अरविंद राजभर, प्रेमचंद्र कश्यप, सौरभ कश्यप, अनवेश मिश्रा, वेदीराम, अंकित चौहान, सतेंद्र जाटव, मुनीश कठेरिया, संतोष पांडेय, सुधीर कटियार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

शनिवार देर शाम आए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी से गठबंधन हमने नहीं तोड़ा, उन्होंने हमें तलाक दिया है। उसको मैंने कबूल कर लिया है। विधानसभा चुनाव के समय हमने पूर्वांचल में बीजेपी का कई जिलों में खाता नहीं खुलने दिया, लेकिन समाजवादी पार्टी अपने ही गढ़ में कई सीटों पर चुनाव हार गई

ओमप्रकाश राजभर ने पत्रकारों से कस्बा निवासी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रेमचंद कश्यप के आवास पर कहा कि सपा संरक्षक नेताजी मुलायम सिंह यादव सबको साथ लेकर चलते थे। अखिलेश यादव अभी अपरिपक्व नेता है। 

Post a Comment

और नया पुराने