अंबेडकरनगर: जलालपुर के वाजिदपुर में अंबेडकर प्रतिमा को लेकर हुए बवाल में 60 अज्ञात पर केस दर्ज, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

अंबेडकरनगर: जलालपुर के वाजिदपुर में अंबेडकर प्रतिमा को लेकर हुए बवाल में 60 अज्ञात पर केस दर्ज, मुख्य आरोपी गिरफ्तार


- सत्यम सिंह


अंबेडकरनगर । जिले के जलालपुर थाना इलाके के वाजिदपुर में रविवार को अम्बेडकर प्रतिमा के बगल की जमीन को लेकर हुए बवाल मारपीट व पत्थरबाजी की घटना के दूसरे दिन भी इलाके में तनाव रहा। तनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा ने इलाके में भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दिया है। वहीं पुलिस ने तहसीलदार जलालपुर के ड्राइवर की तहरीर पर 60 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर मुख्य अभियुक्त रवि को गिरफ्तार कर लिया है।


रविवार को हुए विवाद के बाद चले पत्थरबाजी में जलालपुर तहसीलदार की गाड़ी टूट गयी थी और ड्राइवर घायल हो गया था, जिसकी तहरीर पर पुलिस ने 60 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मुख्य अभियुक्त रवि गौतम को गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो फुटेज के आधार पर महिलाओं की खोज की जा रही है।


घटना के बाद सोमवार को दूसरे दिन इलाके में पीएसी और भारी पुलिस बल की तैनात कर दिया गया। आसपास की दुकाने बन्द है। दलित बस्ती में शांति है। गांव में महिलाएं कम दिखती है जो है भी वह कुछ बोलने को तैयार नही है।

Post a Comment

और नया पुराने