पुष्पराज सिंह बने यूपी पीसीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष

पुष्पराज सिंह बने यूपी पीसीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष

उत्तर प्रदेश पीसीएस संघ का चुनाव रविवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सम्पन्न हुआ। सीनियर पीसीएस अफसर पुष्पराज सिंह निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं। वह 2010 बैच के हैं। इसके अलावा उपाध्यक्ष पद के लिए विश्व भूषण मिश्रा को चुना गया है। जबकि वैभव मिश्रा सेक्रेटरी चुने गए हैं। 



संजय पांडे, पंकज कुमार, सृष्टि धवन, पूजा अग्निहोत्री और संजय यादव ज्वाइंट सेक्रेट्री चुने गए। वहीं ट्रेजर संतोष उपाध्याय और ऑडिटर चंद्र पटेल को बनाया गया है। यूपीपीसीएस के चुनाव अधिकारी मधुकर द्विवेदी रहे। करीब 6 साल बाद संघ का चुनाव हुआ है। यूपी में पीसीएस अफसरों की संख्या करीब 1100 है।


कोरोना काल में एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक नहीं हुई। उसके बाद भी यह निष्क्रिय रही। लंबे समय बाद एसोसिएशन के कुछ सदस्यों ने इसकी बैठक बुलाने की पहल की। मंशा थी कि एसोसिएशन को सक्रिय कर सरकार के समक्ष उसके प्रतिनिधित्व के जरिये पीसीएस संवर्ग की समस्याओं का निराकरण कराया जा सके।


पीसीएस संवर्ग में उच्च वेतनमान के पद बड़ी संख्या में खाली हैं। एसोसिएशन के एक सदस्य के मुताबिक 7600 रुपये, 8700 रुपये, 8900 रुपये और 10000 रुपये ग्रेड पे के 625 पदों में से वर्तमान में 112 पद ही भरे हैं।


पीसीएस एसोसिएशन की वर्तमान कार्यकारिणी का चुनाव वर्ष 2019 में हुआ था जिसमें इंद्रमणि त्रिपाठी को अध्यक्ष, पवन गंगवार को महासचिव तथा सुनील चौधरी, अनिल कुमार व अनिल कुमार को उपाध्यक्ष चुना गया था। कार्यकारिणी के ज्यादातर प्रमुख पदाधिकारी बीते दो वर्षों के दौरान आइएएस संवर्ग में प्रोन्नत हो चुके हैं। इनमें कार्यकारिणी के अध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी, उपाध्यक्ष सुनील चौधरी, महासचिव पवन गंगवार, कोषाध्यक्ष धनंजय शुक्ला आदि शामिल हैं।


पीसीएस एसोसिशन चुनाव की प्रक्रिया हुई। अध्यक्ष, 3 उपाध्यक्ष, 1 जनरल सेक्ट्री ,5 संयुक्त सचिव, 1 ऑडिटर जनरल, 1 कोषाध्यक्ष के पद पर चुनाव हुआ है।

Post a Comment

और नया पुराने