अंबेडकरनगर : आलापुर के मामपुर ग्राम पंचायत का कोटेदार छीन रहा है गरीबों के मुंह का निवाला

अंबेडकरनगर : आलापुर के मामपुर ग्राम पंचायत का कोटेदार छीन रहा है गरीबों के मुंह का निवाला


 

आलापुर: जहांगीरगंज क्षेत्र के मामपुर गांव का कोटेदार घट तौली कट तौली के साथ कार्ड धारकों से करता है बदसलूकी


मनोज कुमार नामक कोटेदार को बताया गया है मनबढ़, दबंग और पूर्ति अधिकारियों का चहेता


- सत्यम सिंह


अंबेडकरनगर। जिले की आलापुर तहसील के मामपुर गांव में कोटेदार की मनमानी से संबंधित एक खबर सोशल मीडिया में कई दिनों से वायरल हो रही है। संवाददाता पत्रकार पंकज कुमार ने लिखा है कि आलापुर स्थित पूर्ति निरीक्षक कार्यालय से किसी भी जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी ने मामपुर के कोटेदार की दुकान का निरीक्षण नहीं किया जब कि कार्ड धारकों ने अनेकों बार शिकायत किया है।


पत्रकार ने लिखा है कि आलापुर तहसील के पूर्ति निरीक्षक मामपुर कोटेदार की जांच करने से पता नहीं क्यों कतराते हैं। आलापुर पूर्ति निरीक्षक और विभाग के एआरओ भी मनबढ़ कोटेदार की मनमानी को जानते हुए शिकायतों की अनदेखी किए हुए हैं। पूर्ति महकमे के जिम्मेदारों द्वारा मामपुर के कोटेदार को अभयदान देना गरीब लोगों के मुंह का निवाला छीन रहा है। 


आलापुर तहसील के जहांगीरगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत मामपुर का कोटेदार जिसका नाम मनोज कुमार बताया गया है , उसके द्वारा राशन कार्ड धारकों के साथ बदसलूकी की जाती है। इसने कार्ड धारकों को धमका रखा है कि उसकी शिकायत किसी भी अधिकारी से न की जाए। जो ज्यादा चिल्लपों करेगा उसका नाम राशन पाने वालों की सूची से कटवा दिया जायेगा। विरोध करने वाले उसका कुछ भी बना बिगाड़ नही पाएंगे।



कोटेदार 
मामपुर मनोज कुमार

राशन कार्ड धारकों का आरोप है कि मामपुर कोटेदार मनोज कुमार द्वारा उनसे अंगूठा लगवाने के एक दिन बाद 2 - 3 किलो राशन कम दिया जाता है। वजन की मशीन में भी गड़बड़ी की जाती है । विकलांगों के राशन में भी कटौती की जाती है। 


इलाके के संबंधित राशन कार्ड धारकों का कहना है कि एतराज करने पर कोटेदार मनोज कुमार उनकी अनदेखी करता है। पत्रकार पंकज कुमार ने लिखा है कि इस बाबत कोटेदार का कहना है कि उसे ही 4-5 कुंतल राशन कम मिलता है। तब वह कार्ड धारकों को पूरा राशन कहां से दे पाएगा। अपने ऊपर लगे आरोपों को  मामपुर कोटेदार मनोज कुमार ने मिथ्या और बेबुनियाद बताया है।



पूर्ति निरीक्षक 
आलापुर


इस संबंध में आलापुर पूर्ति निरीक्षक से बात की गई तो अमरदेव भास्कर ने कहा कि वायरल खबर उनके संज्ञान में है, जल्द ही मामपुर कोटेदार का निरीक्षण किया जाएगा। आलापुर पूर्ति निरीक्षक ने कृत कार्यवाही की जानकारी नहीं दिया है।

Post a Comment

और नया पुराने