वाराणसी। रेलवे यात्री सुविधाओं को विकसित करने की दिशा में अहम कदम उठा रही है। इसी क्रम में कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर मई माह से बंद पड़ा फूड़ प्लाजा आठ दिसंबर से शुरू होगा। यहां यात्रियों को 15 रुपये में जनता खाना मिलेगा। इससे यात्रियों को भोजन के लिए इधर-उधऱ भटकना नहीं पड़ेगा।
आइआरसीटीसी की ओर से संचालित फूड प्लाजा को मई माह में बंद कर विभागीय स्टाल खोला गया था, लेकिन यात्रियों की भीड़ के सापेक्ष यह नाकाफी साबित हो रहा। ऐसे में यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर रेलवे ने फूड प्लाजा को दोबारा चालू करने का निर्णय लिया है। यहां यात्रियों को मात्र 15 रुपये में भोजन मिलेगा। जनवरी के अंत तक यात्रियों को रेस्टोरेंट कोच से लजीज व्यंजन भई मिलेगा। रेलवे की ओर से परिसर में इसे खोलने के लिए जमीन उपलब्ध कराई गई है। यहां भोजन को अलग वातावारण में रखने की व्यवस्था होगी। वहीं गीत-संगीत की भी व्यवस्था रहेगी।
रेस्टोरेंट आन ह्वील के लिए ट्रेन की पुरानी व अनुपयोगी कोच का इस्तेमाल करने की योजना है। इसके संचालन का जिम्मा भोपाल की फर्म को दिया गया है। पांच साल के लिए 1.33 करोड़ का टेंडर हो चुका है। कैंट स्टेशन के निदेशक गौरव दीक्षित ने बताया कि आठ दिसंबर से फूड प्लाजा शुरू हो जाएगा। यहां 15 रुपये में जनता खाना और 70 रुपये में जनता थाली मिलेगी।
.jpg)