समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को किया निर्देशित
- सत्यम सिंह
अम्बेडकरनगर।जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु तथा व्यापार बंधु की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित आवेदन पत्रों की समीक्षा, जिला उद्योग केंद्र द्वारा संचालित योजना की समीक्षा, ग्राउंटब्रेकिंग सेरेमनी में प्रतिभाग करने वाले जनपद के उद्योग इकाइयों की समस्याओं पर विचार विमर्श तथा औद्योगिक संगठनों उद्यमियों की समस्याओं के समाधान पर विचार विमर्श किया गया। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उद्योग बंधु तथा व्यापार बंधुओं की समस्याओं को सुना गया।तथा उनके समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग आशुतोष सहाय पाठक , व्यापारी कल्याण बोर्ड सदस्य शुभम अग्रहरि, जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल शिव कुमार गुप्ता, जिला अध्यक्ष भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ प्रदीप गुप्ता, युवा नगर अध्यक्ष अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रवि अग्रहरि,व्यापार बंधु के लोग तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
