अमिताभ बच्चन की तरह टैलेंटेड नहीं हैं अभिषेक : तस्लीमा नसरीन

अमिताभ बच्चन की तरह टैलेंटेड नहीं हैं अभिषेक : तस्लीमा नसरीन

बांग्लादेशी मूल की लेखिका तस्लीमा नसरीन ने कहा है कि अभिषेक बच्चन अपने पिता अमिताभ बच्चन जितने टैलेंटेड नहीं हैं। इसके जवाब में अभिषेक ने कहा है कि तस्लीमा का कहना बिल्कुल सही है क्योंकि टैलेंट या किसी भी चीज में उनके पिता के कोई आस-पास भी नहीं है। वो बेस्ट हैं और बेस्ट ही बने रहेंगे। अभिषेक के इस मैच्योर रिप्लाई का सोशल मीडिया यूजर्स काफी तारीफ कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि अभिषेक भले ही अपने पिता जैसे न हो लेकिन उनका काम कई बॉलीवुड एक्टर्स से बेहतर है।






तस्लीमा नसरीन सोशल मीडिया पर अपने बेबाज अंदाज के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने लिखा, 'अमिताभ बच्चन जी अपने बेटे अभिषेक बच्चन से इतना प्यार करते हैं कि उन्हें लगता है कि उनके बेटे को उनका सारा टैलेंट विरासत में मिला है और वो सबसे बेस्ट है। अभिषेक ठीक हैं लेकिन अमित जी जितना टैलेंटेड नहीं हैं।'


अभिषेक ने भी तस्लीमा को रिप्लाई देते हुए लिखा, 'बिल्कुल सही, मैम। टैलेंट या किसी भी चीज में कोई उनके करीब भी नहीं आता है। वो हमेशा बेस्ट बने रहेंगे। मुझे उनका बेटा होने पर गर्व है।' सुनील शेट्टी ने अभिषेक के इस पोस्ट पर दिल वाला इमोजी पोस्ट किया।


अभिषेक और तस्लीमा के इस पोस्ट पर काफी सारे यूजर्स के रिएक्शन आए। एक यूजर ने लिखा,'अभिषेक को शायद इसलिए वो सम्मान नहीं मिल पाता जिसके वो हकदार हैं क्योंकि लोग उन्हें अमिताभ बच्चन से कंपेयर करते हैं। वो अधिकांश एक्टर्स से बेहतर है।' एक यूजर ने लिखा, 'मैडम, अमिताभ बच्चन जैसे लोग जेनरेशन में एक बार पैदा होते हैं।'


बता दें कि अभिषेक बच्चन ने हाल ही में अपनी फिल्म दसवीं के लिए 2022 का फिल्मफेयर ओटीटी बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीता है। दसवीं को बेस्ट फिल्म का भी अवार्ड मिला है। इसी को लेकर अमिताभ बच्चन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए लिखा था, 'मैं काफी खुश हू्ं। तुम्हारा मजाक बनाया गया तुम्हें चिढ़ाया गया लेकिन तुमने चुपचाप अपना काम करना जारी रखा। तुम बेस्ट थे और बेस्ट रहोगे।


अभिषेक बच्चन इसके अलावा ब्रीद इनटू द शैडो के तीसरे सीजन में नजर आएं हैं। इस सीरीज में उनके काम की काफी तारीफ हो रही है। उनके साथ इस सीरीज में अमित साध ने भी काम किया है।

Post a Comment

और नया पुराने