एसपी ने पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव

एसपी ने पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव



अम्बेडकरनगर।  पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा ने जिले की कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए तीन निरीक्षक और चार उप-निरीक्षकों का तबादला कर दिया। तबादले की कार्रवाई में दो निरीक्षकों को थाने की कुर्सी गवानी पड़ी।


 थानाध्यक्ष बेवाना वीरेंद्र बहादुर सिंह और भीटी प्रभारी निरीक्षक राजीव यादव को क्राइम ब्रांच में भेज दिया गया। एसपी अजीत कुमार सिन्हा ने सोमवार देर रात तीन थानाध्यक्षों समेत 4 उप-निरीक्षक के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया। 


इसमें बेवाना थानाध्यक्ष रहे निरीक्षक वीरेंद्र बहादुर सिंह को क्राइम बांच प्रभारी, निरीक्षक भीटी राजीव यादव को क्राइम ब्रान्च प्रभारी, सर्विलांस सेल से बिजेंद्र शर्मा को प्रभारी निरीक्षक अलीगंज, प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ पंडित त्रिपाठी को निरीक्षक भीटी, उप-निरीक्षक राम नरेश वर्मा को थानाध्यक्ष बेवाना बनाया गया है। इसके साथ ही उप-निरीक्षक मनंद किशोर मिश्रा को थाना भीटी से कटका, उप-निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह को थाना कटका से सम्म्मन सेल भेजा गया।

Post a Comment

और नया पुराने