रामपुर में सीएम योगी ने चाचा-भतीजे पर कसा तंज, बोले- 'नौकरी निकलने पर अब नहीं होती वसूली'

रामपुर में सीएम योगी ने चाचा-भतीजे पर कसा तंज, बोले- 'नौकरी निकलने पर अब नहीं होती वसूली'

रामपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चाचा-भतीजे (अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव) पर तीखा हमला बोला।



उत्तर प्रदेश की रामपुर विधानसभा सीट पर 5 दिसंबर को उपचुनाव होना हैं। चुनाव से पहले रामपुर की जनता को अपने पक्ष में करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रसवा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव पर हमला बोला। उन्होंने कहा, 'सपा की सरकार की तरह नहीं कि चाचा-भतीजा वसूली के लिए निकल जाएं।'


प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'पिछले पांच सालों में देश के अंदर सबसे ज्यादा चुनाव और उपचुनाव झेल है तो उनमें से रामपुर एक है।' सीएम योगी ने कहा कि पहले जनता से समर्थन लेना। फिर उस पद से इस्तीफा दे देना। बार-बार चुनाव होना, यह रामपुर के विकास को बाधित करने जैसा है। सीएम योगी ने कहा कि बार-बार के उपचुनाव से मुक्ति पाइए और रामपुर को विकास के पद पर आगे बढ़ाई।


प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'पिछले पांच सालों में देश के अंदर सबसे ज्यादा चुनाव और उपचुनाव झेल है तो उनमें से रामपुर एक है।' सीएम योगी ने कहा कि पहले जनता से समर्थन लेना। फिर उस पद से इस्तीफा दे देना। बार-बार चुनाव होना, यह रामपुर के विकास को बाधित करने जैसा है। सीएम योगी ने कहा कि बार-बार के उपचुनाव से मुक्ति पाइए और रामपुर को विकास के पद पर आगे बढ़ाई।


इस दौरान समाजवादी पार्टी सरकार पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि रामपुर की पहचान को उससे वंच्छित कर दिया गया। रामपुर के कुछ अवसरवादी चेहरों ने अपने स्वार्थ के लिए यहां की असली पहचान को छीना लिया था। आज रामपुर के उत्पाद वैश्विक स्तर पर पहचाने जा रहे हैं। कोरोना काल का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश कोरोना के साथ जिस मजबूती से लड़ाई लड़ रहा था। इसलिए हम कोरोना मॉडल देने में सफल रहे।


फ्री में टेस्ट कराए गए, फ्री में इलाज की व्यवस्था कराई गई और फ्री में वैक्सीन भी लगवाई गई। उस समय यह समाजवादी तमाम प्रकार की झूठी अफवाह फैला रहे थे। लेकिन, यह वैक्सीन कोरोना महामारी जैसी बीमारी में कारगर साबित हुआ। इतना ही नहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने हर गरीब को फ्री राशन देने का काम भी किया। कोई यह नहीं कह सकता कि भाजपा सरकार ने योजनाओं में कोई भेदभाव किया हो।


45 लाख गरीबों को हमने अब तक प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराया है। 2 करोड़ 61 लाख गरीबों को ग्रामीण क्षेत्र में, और 10 लाख गरीबों को शहरी क्षेत्र में एक-एक शौचालय उपलब्ध कराने का कार्य किया है। सीएम योगी ने इस दौरान गरीबों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि हमने प्रदेश को दंगा मुक्त बनाया है। जिसके बाद प्रदेश में निवेश आना प्रारंभ हुआ। प्रदेश में रोजगार मिलना प्रारंभ हुआ और लोगों के जीवन में परिवर्तन आया।


सीएम योगी ने बोलते हुए कहा कि 5 लाख युवाओं को नौकरी मिली। समाजवादी पार्टी की सरकार की तरह नहीं हुआ कि चाचा-भतीजा वसूली के लिए निकल जाएं। उन्होंने कहा कि आज युवाओं के भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता। अगर कोई ऐसा करने का प्रयास भी करता है तो उसकी जगह जेल में होती है। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि एक बार रामपुर में भाजपा पार्टी के उम्मीदवार को जीत दिलाने का कार्य करे।

Post a Comment

और नया पुराने