टीम इंडिया के DNA में नहीं है 'बैजबॉल' स्टाइल : दिनेश कार्तिक

टीम इंडिया के DNA में नहीं है 'बैजबॉल' स्टाइल : दिनेश कार्तिक

भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाजी दिनेश कार्तिक ने कहा है कि चट्टोग्राम की पिच काफी स्लो है इसलिए वहां आक्राक अंदाज में बल्लेबाजी करना आसान नहीं है।



अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 'बैजबॉल क्रिकेट' की चर्चा हर तरफ हो रही है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के द्वारा लाई गई इस पहल को अब दुनियाभर की अन्य टीमें भी अपनाने लगी हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय कप्तान केएल राहुल ने भी यह बयान दिया था कि हम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को ध्यान में रखते हुए बांग्लादेश के खिलाफ अटैकिंग गेम खेलेंगे। राहुल के इस बयान पर टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने एक बड़ा बयान दिया है।


दिनेश कार्तिक ने केएल राहुल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि टीम इंडिया इंग्लैंड की 'बैजबॉल' स्टाइल को नहीं अपना सकती, क्योंकि चट्टोग्राम की पिच काफी धीमी है, जहां बल्लेबाजी करना मुश्किल ही है। कार्तिक ने कहा है कि चट्टोग्राम की पिच पर बल्लेबाजों को अपना आक्रामक रूख दिखाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। कार्तिक ने कहा है कि इस तरह की विकेटों पर रिजल्ट नहीं निकलते हैं, मुझे लगता है कि बैजबॉल स्टाइल क्रिकेट इस वक्त हमारे डीएनए में नहीं है।


दिनेश कार्तिक ने आगे कहा है कि वो केएल राहुल की बल्लेबाजी शैली पर सवाल नहीं उठा रहे हैं, मैं जानता हूं कि वो इस अंदाज में बल्लेबाजी कर सकते हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी करने की बात कही थी। कार्तिक ने कहा कि राहुल के यहां पर आक्रामक क्रिकेट खेलने का मतलब ये था कि वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को देखते हुए रिजल्ट के लिए जाना चाहते हैं। राहुल पहली पारी में आक्रामक इसलिए नहीं खेल सके, क्योंकि चट्टोग्राम का विकेट काफी स्लो था। अगर आपको 4-5 के करीब की औसत से रन बनाने हैं तो आपको उसी तरह के बल्लेबाजी चाहिए होंगे।


दिनेश कार्तिक ने ऋषभ पंत की बल्लेबाजी का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने तेजी से खेलते हुए 46 रन जरूर बनाए, जो कि उनकी नैचुरल गेम है लेकिन हमें वहां पर लंबी पारी की जरूरत थी, इसलिए हमें बैजबॉल स्टाइल में क्रिकेट खेलने के लिए अपने माइंडसेट को बदलना होगा। बता दें कि पंत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों में 46 रन की पारी खेली थी। पंत ने इस दौरान 102 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी।

Post a Comment

और नया पुराने