खतौली का दंगल जीती RLD, पर जयंत ने ट्वीट कर लिखा- मैं आहत हूं, ये है बड़ी वजह

खतौली का दंगल जीती RLD, पर जयंत ने ट्वीट कर लिखा- मैं आहत हूं, ये है बड़ी वजह

Khatauli By Election: RLD ने खतौली का दंगल जीत लिया लेकिन चौधरी जयंत ने ट्वीट कर लिखा कि मैं आहत हूं। जानिए आखिर जयंत ने ऐसा क्यों लिखा?




रालोद अध्यक्ष जयंत सिंह ने ट्वीट किया है कि खतौली और मैनपुरी में जिस तरह से सबका साथ मिला बहुत खुशी हुई। ये सर्व समाज में समरसता के अच्छे संकेत है। रामपुर में लोकतांत्रिक मूल्यों का जिस तरह गला घोंटा गया है, उससे आहत हूं। जीत का जश्न नहीं मनाऊंगा। 


सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि सर्वसमाज ने गठबंधन को वोट दिया है। किसान, बेरोजगार, नौजवान सब भाजपा सरकार में दुखी है। यह 2024 के संकेत साफ हैं, यूपी में गठबंधन की जीत होगी।


पुरकाजी सुरक्षित सीट से विधायक अनिल कुमार ने कहा कि खतौली में भाईचारे की जीत हुई है। सर्वसमाज भाजपा से दुखी है और गठबंधन के पक्ष में खड़ा हो गया है। पहले निकाय चुनाव और इसके बाद 2024 में जनता भाजपा को सबक सिखाने का काम करेगी।


खतौली विधानसभा उपचुनाव में रालोद की जीत पर कार्यकर्ताओं ने हकीकत नगर स्थित कैंप कार्यालय पर मिष्ठान वितरण किया। रालोद खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरपाल सिंह ने कहा कि इस जीत से रालोद मुखिया जयंत चौधरी का कद बढ़ गया है।


बृहस्पतिवार को खतौली उप चुनाव में रालोद प्रत्याशी मदन भैया की जीत पर मिठाई वितरित करते हुए उन्होंने कहा कि यह किसानों, मजदूरों और नौजवानों की जीत है। किसानों ने रालोद को जिताकर साबित कर दिया है कि वे अपने सम्मान और स्वाभिमान से समझौता नहीं करेंगे। किसानों की असली हितैषी पार्टी राष्ट्रीय लोकदल है। उन्होंने मैनपुरी में डिंपल यादव की ऐतिहासिक जीत पर भी हर्ष व्यक्त किया। इस दौरान ज्ञानेंद्र चौधरी, मनोज चौधरी, बिट्टू,, नरेंद्र सिंह, संजीव चौधरी, शीशपाल, सुशील कुमार आदि मौजूद रहे।


भारतीय किसान यूनियन टिकैत के महानगर अध्यक्ष चौधरी मुकेश तोमर ने खतौली विधानसभा उपचुनाव में हुई मदन भैया की जीत को किसानों और मजदूरों की विजय करार दिया। प्रेस को जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि मदन भैया ने सपा और रालोद गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में जीतकर साबित कर दिया कि जनता का भाजपा से मोहभंग होना शुरू हो गया है। यदि यह गठबंधन कायम रहता है तो आने वाले लोकसभा चुनाव में प्रदेश में इसका वर्चस्व रहेगा।

Post a Comment

और नया पुराने