कमलनाथ ने RSS और VHP को दी खुली चुनौती, कहा- जब चाहें राहुल गांधी से धर्म पर बहस कर लें

कमलनाथ ने RSS और VHP को दी खुली चुनौती, कहा- जब चाहें राहुल गांधी से धर्म पर बहस कर लें

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम ने आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा, आरएसएस और हिंदू परिषद जब चाहे राहुल गांधी से धर्म पर बहस कर ले।




मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद को चुनौती देते हुए कहा कि वह धर्म के मामले में राहुल गांधी से बहस करके देखें। 12 साल में बीजेपी ने राहुल गांधी की जो गलत इमेज बनाने की कोशिश की। इस यात्रा के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो चुका है। असली राहुल गांधी लोगों के सामने हैं।


पूर्व सीएम नाथ ने कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार के पास सिर्फ पुलिस, पैसा और प्रशासन है। उसके दम पर जनता पर राज करने की कोशिश हो रही है, लेकिन बीजेपी के नेता असलियत समझ चुके हैं और विधानसभा चुनाव से पहले माल बटोरने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि देश की जोड़ने की संस्कृति पर हमला हो रहा है। भारत जोड़ो यात्रा से प्रदेश में जगह-जगह उत्साह बढ़ गया है।


विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा, बीजेपी ने यात्रा का मजाक उड़ाया। बोलते थे कि कांग्रेस बुजुर्गों की पार्टी है। हमारी यात्रा विफल करने की कोशिश की गई। राहुल पर आरोप लगाते थे कि वे हिन्दू विरोधी हैं। उन्होंने सभी धर्मों का आदर किया, पहले जो कांग्रेस कायकर्ताओं में भय फैला रहे थे, वो खुद यात्रा से भयभीत हैं। कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी ने कहा कि देश में एकता रहे, अलगाववाद न हो। राहुल दल से ऊपर उठकर देश को देख रहे हैं।

Post a Comment

और नया पुराने