'मेसी UP में नहीं पैदा हुए थे लेकिन...', RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी ने योगी सरकार पर कसा तंज

'मेसी UP में नहीं पैदा हुए थे लेकिन...', RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी ने योगी सरकार पर कसा तंज

आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने मेसी का नाम लेकर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मेसी यूपी में नहीं पैदा हुए लेकिन........





फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में रविवार को अर्जेंटिना ने फ्रांस को हरा दिया। अर्जेंटिना की जीत के बाद से ही लियोनल मेसी की चर्चा हो रही है। लेकिन भारत में उनके नाम से राजनीति शुरू हो गई है। सोमवार को असम के बरपेटा से कांग्रेस सांसद अब्दुल खालेक ने मेसी का कनेक्शन असम से जोड़ा। एक ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा कि मेसीअसम में पैदा हुए थे। हालांकि, जब यूजर्स ने उनकी क्लास लगाई तो उन्होंने ट्वीट तुरंत डिलीट कर दिया है। वहीं, अब राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के अध्यक्ष ने मेसी के बहाने प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला है।



राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के अध्यक्ष जंयत चौधरी ने सोमवार को ट्वीट करते हुए लिखा है कि, नहीं मेसी का जन्म उत्तर प्रदेश में नहीं हुआ था। लेकिन यूपी संकट में है। जयंत चौधरी का यह बयान प्रदेश की योगी सरकार को लेकर था। इससे पहले कांग्रेस के सांसद ने लियोनल मेसी को बधाई दी थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि दिल की गहराई से जीत की बधाई। हमें गर्व है कि आपका कनेक्शन असम से हैं।



वहीं, खालेक से जब एक यूजर्स ने पूछा तो उन्होंने कहा कि हां, मेसी असम में पैदा हुए था। हालांकि, इसके कुछ मिनट बाद जब उन्हें गलती का अहसास तो उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया है। हालांकि, तब तक यूजर्स उनकी मौज ले चुके थे। एक यूजर्स ने लिखा कि मुझे भी आज पता चला है कि मैं असम में पैदा हुआ हूं।



इसके अलावा एक यूजर ने मेसी की तुलना सचिन से की और उनका महाराष्ट्र कनेक्शन निकाला। यूजर ने लिखा कि सचिन और मेसी दोनों 10 नंबर की जर्सी पहनते हैं। वहीं, एक यूजर ने मेसी और उनकी पत्नी का असमिया गमछे में फोटो शेयर करते हुए लिखा कि विश्व की जीत की बधाई। आप असम आना न भूले !


आपको बता दें कि 120 मिनट के मुकाबले में 3-3 से रोमांचक ड्रॉ के बाद अर्जेंटीना ने कतर पर 4-2 से पेनल्टी शूटआउट में मुकाबला जीता।

Post a Comment

और नया पुराने