भारत जोड़ो यात्रा के दैरान राहुल गांधी ने मेड इन चाइना पर बयान दिया. उनका बयान वायरल हो गया. उन्होंने कहा- आज हर चीज पर मेड इन चाइना दिख रहा है.
भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मेड इन चाइना (Made In China) को लेकर सरकार पर निशाना साधा. राहुल ने मंगलवार, 10 जनवरी को हरियाणा में प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जहां राहुल ने कहा कि देश में आज हर चीज पर मेड इन चाइना दिख रहा है, तंग आ गया हूं मैं मेड इन चाइना से.
राहुल गांधी बोले- मैंने देखा है कि अब पुलिसवालों के जूतों के नीचे लिखा होगा मेड इन चाइना. शर्ट के पीछे मेड इन चाइना, माइक्रोफोन के नीचे मेड इन चाइना, जहां देखो...मेड इन चाइना, मेड इन चाइना.
राहुल ने कहा, ''मैं चाहता हूं कि बीजिंग में कोई चाइना का युवा फोन देखे तो उसमें लिखा हो- मेड इन कुरुक्षेत्र. ऐसा हिंदुस्तान चाहता हूं. और, जिसने अंबाला में माइक्रोस्कोप बनाया.. उसकी जेब में चाइना के युवा के पैसे आएं. ये चाहता हूं मैं.''
राहुल ने चीन से देश के व्यापार घाटे पर बात करते हुए मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान का पैसा चीन के युवा के पास न जाए, बल्कि चीन के युवा का पैसा हमारे यहां के युवा के पास आए.
इससे पहले कांग्रेस सांसद व सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के लिए मिल रहे रिस्पांस पर बात की थी. राहुल ने लोगों का धन्यवाद देते हुए कहा था कि हरियाणा (Haryana) की जनता ने हमें जबरदस्त रिस्पांस दिया है. उन्होंने कहा कि इस यात्रा को आपने अपनी यात्रा बना लिया. खास तौर पर युवाओं और माताओं-बहनों ने बहुत प्यार दिया. हमने जो डर व नफरत मिटाने की बात की, वह हमें सड़कों पर दिख रहा है.
राहुल बोले- ''इस यात्रा में किसी ने किसी को यह नहीं पूछा कि तुम हिंदू हो, मुसलमान या ईसाई हो, जो गिरा उसे बिना पूछे उठाया. यह नई चीज नहीं है. सदियों से हरियाणा देश को यही दिखा रहा है. मोदी सरकार आई तो नफरत बढ़ी, हमारी यात्रा का पहला कदम डर और नफरत को मिटाने का है.''
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आरएसएस पर भी निशाना साधा. उन्होंने हरियाणा में कहा कि कुरुक्षेत्र कुरुवंशियों की भूमि है. यहां पांडव रहे थे. पांचों पांडव तपस्वी थे, लेकिन कौरवों ने उनके साथ अन्याय किया, अत्याचार किए. मैं बताना चाहता हूं कि 21वीं सदी के 'कौरव' खाकी हाफ पैंट पहनते हैं और 'शाखा' चलाते हैं. उनके साथ देश के 2-3 सबसे अमीर लोग खड़े हैं.
.jpg)