50 सालों बाद ऐसी लगती हैं मुमताज, देखकर नहीं होगा यकीन, धर्मेंद्र के साथ अपने एक्ट से कर गईं सबको इमोशनल...

50 सालों बाद ऐसी लगती हैं मुमताज, देखकर नहीं होगा यकीन, धर्मेंद्र के साथ अपने एक्ट से कर गईं सबको इमोशनल...

मुमताज 60-70 दशक की कई यादगार फिल्मों का हिस्सा रही हैं. राजेश खन्ना और धर्मेंद्र के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों ने सबसे ज्यादा पसंद किया. शादी के बाद इंडस्ट्री से दूरी बनाई, अब सालों बाद 'इंडियन आइडल' पहुंचीं, तो लोगों की हैरानी का ठिकाना नहीं रहा. वे बीते 50 सालों में काफी बदल गई हैं. उन्होंने एक्टर धर्मेंद्र के साथ फेमस सीन को रीक्रिएट भी किया, जिसे देखकर दर्शकों की आंखों में आंसू आ गए.








मुमताज का जिक्र आते ही राजेश खन्ना का ध्यान खुद-ब-खुद आ जाता है, जिनके साथ उन्होंने कई शानदार फिल्मों और गानों पर परफॉर्म किया था. 60-70 के दशक में मुमताज का कैसा जलवा था, अगर उसे समझना है तो उनके कुछ गानों जैसे ‘छुप गए सारे नजारे’, ‘बिंदिया चमकेगी’, ‘जय जय शिव शंकर’ को देख-सुन लीजिए. धर्मेंद्र के साथ भी उनकी जोड़ी खूब जमी थी. मुमताज काफी समय से लाइम लाइट से दूर थीं, पर ‘इंडियन आइडल’ के एक विशेष शो ने फिर से उन्हें दर्शकों के सामने लाकर खड़ा कर दिया.



‘इंडियन आइडल’ का विशेष एपिसोड चूंकि धर्मेंद्र और मुमताज पर आधारित है, इसलिए दोनों सितारे गेस्ट के तौर पर शो में पहुंचे. इसकी झलक शो के प्रोमो में दिख गई है. लोगों ने जब मुमताज को देखा, तो चौंक गए. एक्ट्रेस का लुक बीते 50 सालों में इतना बदल गया है कि अगर वह लोगों के बीच बिना बताए पहुंच जाएं तो लोग उन्हें आसानी से पहचान नहीं पाएंगे.



मुमताज और 87 साल के धर्मेंद्र को फिर से पुराने गानों और सीन पर परफॉर्म करते हुए देखना, दर्शकों के लिए वाकई में यादगार लम्हा है. शो के प्रोमो वीडियो में, दोनों सितारे कंटेस्टेंट की टांग खींचते हुए भी नजर आ रहे हैं. मुमताज एक दूसरे वीडियो में, उन सितारों का आभार जता रही हैं, जिनकी वजह से उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बेहतर शुरुआत मिली. 75 साल की एक्ट्रेस ने मशहूर अभिनेता महमूद का आभार जताया, जिनकी वजह से उन्हें फिल्मों में बड़ा ब्रेक मिला था.

Post a Comment

और नया पुराने