अम्बेडकरनगर : दुकान के बाहर सो रहे युवक की हत्या

अम्बेडकरनगर : दुकान के बाहर सो रहे युवक की हत्या





अम्बेडकरनगर। महरुआ थाना इलाके के मंशापुर कुटी के पास दुकान के बाहर बरामदे में सो रहे दुकानदार का खून से लथपथ शव मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत कैसे हुई पुलिस इसकी जांच कर रही है। 



सूचना के अनुसार महरुआ थाना इलाके के मंशापुर निवासी 40 साल के पंकज सिंह पुत्र स्वर्गीय सर्वजीत सिंह ने मंशापुर में किराने की दुकान रखी थी। रोजाना की तरह वह दुकान बंद करके वहीं बाहर बरामदे में सो गया। मंगलवार सुबह जब आसपास के लोग आए तो देखा कि बिस्तर पर उसका खून से लथपथ शव पड़ा था। युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। 



आसपास के लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि दुकानदार के सिर पर गम्भीर चोट लगी है। पुलिस ने दुकानदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। युवक की मौत कैसे हुई। इसकी जांच की जा रही है।

Post a Comment

और नया पुराने