बीजेपी पर बरसे राहुल गांधी, कहा- ये 40 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार, सबसे ज्यादा हैं भ्रष्ट

बीजेपी पर बरसे राहुल गांधी, कहा- ये 40 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार, सबसे ज्यादा हैं भ्रष्ट

राहुल गांधी ने कर्नाटक सरकार को भ्रष्ट बताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में कोई भी काम 40 प्रतिशत कमीशन के बिना नहीं होता है।


 





कर्नाटक में विधानसभा चुनाव करीब आ गए हैं। जिसको देखते हुए कांग्रेस ने बेलगावी में युवा क्रांति समागम रैली का आयोजन किया। जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद राहुल गांधी समेत कई वरिष्ठ नेता पहुंचे। इस दौरान राहुल गांधी ने युवाओं के मुद्दों को उठाया। साथ ही रोजगार नहीं देने पर केंद्र और बीजेपी पर निशाना साधा।


कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान, यहां के युवाओं ने बताया कि उन्हें यहां कोई नौकरी नहीं मिल रही और लोगों ने शिकायत की कि ये सरकार भारत की सबसे भ्रष्ट सरकार है। ये 40 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार है। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार बेरोजगारी कम करने के लिए कुछ नहीं कर रही। इसलिए कांग्रेस पार्टी ग्रेजुएट्स बेरोजगारों को 2 साल तक हर महीने 3,000 रुपए देगी और डिप्लोमा होल्डर्स को 2 साल तक हर महीने 1,500 रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने 10 लाख युवाओं को रोजगार और 2.5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा किया।


राहुल ने आरोप लगाया कि 40 प्रतिशत कमीशन वाली बात को लेकर कॉन्ट्रेक्टर एसोसिएशन और स्कूल मैनेजमेंट ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी थी, लेकिन उन्होंने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया। उन्होंने हाल ही में पकड़े गए विधायक मदल विरुपक्षप्पा के बेटे का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि यहां एमएलए का बेटा भ्रष्टाचार में पकड़ा जाता है। सरकार उस पर कार्रवाई की जगह, उसे बचाती है। इस भ्रष्टाचार का पूरा का पूरा फायदा 2-3 लोगों को होता है।


कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी जी...खूब कोशिश कीजिए हमें मिट्टी में दबाने की, लेकिन हम बीज हैं, बार-बार उगते रहेंगे। उन्होंने भी वादा किया कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर युवाओं को रोजगार दिलाया जाएगा। साथ ही उनके लिए बेरोजगारी भत्ते का भी प्रबंध होगा।


Post a Comment

और नया पुराने