सपा प्रमुख अखिलेश यादव का एक इंटरव्यू के दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तैयारियां करते दिखाई दे रहे हैं। जनता के बीच पहुंच रहे अखिलेश यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोल रहे। हाल में ही एक टीवी चैनल पर इंटरव्यू देने पहुंचे अखिलेश से सवाल किया गया है कि यूपी सीएम और पीएम नरेंद्र मोदी में कौन बेहतर है? अखिलेश यादव ने ऐसा जवाब दिया कि उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
‘TV9 भारतवर्ष' न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम में पहुंचे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से लोकसभा चुनाव को लेकर कई तरह के सवाल किए गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आने के बाद पता चल जाएगा कि वह किस पार्टी के साथ लोकसभा चुनाव 2024 में उतरेंगे। इस बीच एंकर ने उनसे पूछा कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी में बेहतर प्रशासक कौन है ?
एंकर द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में सपा प्रमुख ने कहा, 'दोनों खराब हैं।' जिसके बाद एंकर ने दोबारा उनसे पूछा कि कोई तो सही लगता होगा? अखिलेश ने अपना जवाब तो रहते हुए कहा कि इन दोनों में से कोई भी सही नहीं लगता है। अखिलेश का वीडियो वायरल हुआ तो सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह के रिएक्शन देने लगे। कुछ यूजर्स ने अखिलेश की तारीफ की तो वहीं कुछ लोगों ने कटाक्ष किया।
.jpg)