अम्बेडकरनगर। अकबरपुर रेलवे स्टेशन के टैक्सी स्टैंड पर गुंडागर्दी करने वाले शातिर अपराधी 25 हजार का इनामियां हिस्ट्रीशीटर सद्दाम हुसैन एसटीएफ के हाथ चढ़ गया है। शनिवार को एसटीएफ ने गोमतीनगर लखनऊ से उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। शातिर अपराधी के खिलाफ अकबरपुर कोतवाली में लूट, मारपीट, धमकी, आर्म्स एक्ट, 7 क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट समेत डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
अकबरपुर रेलवे स्टेशन के निकट मोहल्ला मुरादाबाद निवासी सद्दाम हुसैन पुत्र फतेह मोहम्मद के खिलाफ अपहरण और जानलेवा हमले के मामले में जिले की पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ लखनऊ धर्मेश कुमार शाही के पर्यवेक्षण और निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम को सूचना मिली कि शातिर अपराधी सद्दाम हुसैन गोमतीनगर विस्तार तहसील के पास मौजूद है। एसटीएफ की टीम ने शनिवार को गोमती नगर विस्तार कमिश्नरेट लखनऊ से उसे गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार सद्दाम ने बताया कि रेलवे स्टैंड चलाने के लिए दबंगई के साथ रेलवे स्टेशन व आसपास के क्षेत्रों में वह मारपीट, अवैध वसूली व जानलेवा हमले की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। बीते 10 नवंबर 2022 को अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में अपने गिरोह के सदस्य शीबू व मोनू सिंह के साथ अपने विरोधी रऊफ का अपहरण कर जानलेवा हमला किया था। उसके बाद से वह फरार चल रहा था। अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने बताया कि शातिर अपराधी सद्दाम हुसैन को लखनऊ में एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है, उसके खिलाफ मुख्यालय से आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
.jpg)