किसानों की सुविधा के लिए इस बार हो रही गेंहू खरीद हेतु नौ क्रय केंद्र और बढ़ाए गए हैं। अब, 55 केंद्रों से बढ़कर 64 क्रय केंद्रों पर किसान अपनी उपज बेच सकते हैं। उक्त जानकारी देते हुए जिला खाद्य विपणन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जिले में स्थापित सभी क्रय केंद्रों पर खरीद के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। जो भी किसान, अपना उत्पाद(गेंहू) लेकर संबंधित केंद्रों पर पहुंचेंगें, उसकी खरीददारी नियमानुसार की जाएगी।
हालांकि, गेंहू की खरीद पहली अप्रैल से शुरू हो गई थी, लेकिन, केंद्रों पर अभी तक खरीद नहीं शुरू हो सकी है। इस विलंभ के लिए यह बताया जा रहा है कि किसानों की गेंहू की फसल खेतों में खड़ी है। यही कारण है कि किसान अपनी उपज को सरकारी दर पर बेचने के लिए गेंहू क्रय केंद्रों पर अभी नहीं पहुंच रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि अप्रैल के दूसरे हफ्ते के अंत तक किसानो की पकी हुई गेंहू की फसल कट जाएगी, तब गेंहू की खरीद में तेजी आएगी।
बता दें कि गत एक अप्रैल से जिले में गेहूं खरीद की शुरुआत हुई है। खरीद के लिए पांच एजेंसियों के 55 क्रय केंद्र शुरू में स्थापित किए गए। इसमें खाद्य विभाग के 12, पीसीएफ के 36, यूपीएसएस के पांच, भारतीय खाद्य निगम के एक व मंडी समिति के एक केंद्र शामिल हुए। इस बीच बृहस्पतिवार को पीसीएफ के नौ क्रय केंद्र बढ़ा दिए गए।
- सत्यम सिंह
अम्बेडकरनगर। डीएफएमओ राजेश कुमार ने बताया कि गेहूं की खरीदारी के लिए पीसीएफ के नौ क्रय केंद्र बढ़ाए जाने के साथ ही जिले में अब क्रय केंद्रों की संख्या बढ़कर 64 हो गई है। पहले इनकी संख्या 55 थी। इस बीच गेहूं खरीद शुरू हुए लगभग एक सप्ताह होने को है लेकिन तक इसकी शुरूआत नहीं हो सकी है।
डीएफएमओ के अनुसार, इसमें साधन सहकारी समिति सिझौली, जिला सहकारी समिति मंडी सिझौली, साधन सहकारी समिति लोदीपुर, सहकारी संघ कटेहरी, साधन सहकारी समिति मुस्तफाबाद व सहकारी संघ बसखारी, साधन सहकारी समिति दौलतपुर हाजलपट्टी, साधन सहकारी समिति पक्खनपुर व सहकारी संघ तेंदुआ शामिल हैं।

