अम्बेडकरनगर।राजकीय एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्थित तरण ताल का शुभारंभ जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा विधिवत पूजा अर्चन के साथ फीता कटकर किया गया |इस दौरान मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन उपस्थित रहे।
राजकीय एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में दो तरणताल निर्मित है , यह तरण ताल प्रत्येक वर्ष अप्रैल से सितंबर माह तक चलता है जिला खेल अधिकारी शीला भट्टाचार्या ने बताया कि प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक दो शिफ्ट में बालक तथा सायं 4 बजे से 5 बजे तक बालिका, इसके बाद 5 बजे से 6 तक बालको के लिए समय निर्धारित है |
तरणताल के शुभारंभ के के उपरांत जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने तैराकी खिलाडियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा तैराकी ऐसी विधा है जो की एक अच्छे खेल के साथ स्वास्थ्य अच्छा रखने का एक बेहतर माध्यम भी है |मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन ने तरणताल के शुभारंभ पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए शुभकामनाएं दी|
ओलंपिक संघ के जिला सचिव डॉ हनुमान प्रताप सिंह ने तैराकी से संबंधित सभी बिंदुओं की जानकारी दी , जिला खेल अधिकारी शीला भट्टाचार्या ने आए हुए अतिथिओ और खिलाडियों को धन्यवाद ज्ञापित किया |
