आकांक्षा दुबे केस में मुख्य आरोपी सिंगर समर सिंह के साथ अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल यादव के साथ तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने बीते दिनों वाराणसी स्थित सारनाथ के होटल सौमेन्द्र में आत्महत्या कर ली थी. इस केस में सिंगर समर सिंह को मुख्य आरोपी बनाया गया है. लेकिन अब सिंगर समर सिंह के साथ समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल यादव के साथ तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
आकांक्षा दुबे केस में मुख्य आरोपी सिंगर समर सिंह की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इसमें भोजपुरी सिंगर समर सिंह सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ नजर आ रहे हैं. सूत्रों का दावा है कि समर सिंह ने बीते यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान सपा के लिए थीम सांग भी बनाया था. इसके साथ ही मुख्य आरोपी की कई फोटो अखिलेश यादव के अलावा सपा नेताओं के साथ वायरल हो रही है.
समर सिंह की एक तस्वीर सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव के साथ भी सामने आई है. जिसमें भोजपुरी सिंह सपा नेता का पैर छूते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने वाला एक पोस्टर भी सामने आया है. इसके अलावा सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव द्वारा आजमगढ़ उपचुनाव में नामांकन पत्र भरने के बाद शुभकामनाएं देते हुए भी एक पोस्टर सामने आया है.
बता दें कि आकांक्षा दुबे की मां की तहरीर के आधार पर भोजपुरी गायक और अभिनेता समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह के खिलाफ 306 धारा के तहत मुकदमा दर्ज हुई है. इसके बाद यूपी पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आकांशा दुबे की मौत की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है. आकांक्षा दुबे ने 25 मार्च की रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. होटल मैनेजर की मानें तो आकांक्षा दुबे रात करीब 8 बजे होटल से किसी पार्टी के लिए निकली और वापस करीब 2 बजे होटल पहुंची थीं.
.jpg)