स्थानांतरण के बाद कार्यक्रम आयोजित कर उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह रघुवंशी को दी विदाई

स्थानांतरण के बाद कार्यक्रम आयोजित कर उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह रघुवंशी को दी विदाई


राजेसुल्तानपुर थाना परिसर में फूल-माला पहनाकर दी गई विदाई


- सिद्धार्थ श्रीवास्तव


अम्बेडकरनगर।जनपद के राजेसुल्तानपुर थाने में तैनात उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह रघुवंशी का स्थानांतरण अहिरौली थाने पर होने पर उनको विभाग और ग्रामीणों द्वारा विदाई दी गई।इसके लिए थाना परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । जिसमें थानाध्यक्ष,गणमान्य ग्रामीणों समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे । 


राजेसुल्तानपुर थानाध्यक्ष जेपी सिंह एवं क्षेत्र के सम्मानित लोगों ने जितेंद्र सिंह रघुवंशी को फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत करते हुए विदाई की। वहीं राजेसुल्तानपुर थानाध्यक्ष जेपी सिंह द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने में साथी रघुवंशी का सराहनीय सहयोग रहा है जो भुलाया नहीं जा सकता । 


विदाई समारोह में मौजूद उपनिरीक्षक विनोद पाण्डेय, उपनिरीक्षक अंजनी कुमार, उपनिरीक्षक सुदामा यादव ,हेड कांस्टेबल संदीप शुक्ला ,उप निरीक्षक विजय यादव, कांस्टेबल कृष्णकांत ,कांस्टेबल चंदन सोनकर, कांस्टेबल रजनीश यादव, राम कुमार जयसवाल, कांस्टेबल शैलेश कुमार गौड़ ,हेड कांस्टेबल सत्य प्रकाश पटेल, महिला कांस्टेबल खुशबू यादव आदि थे ।


Post a Comment

और नया पुराने