अंबेडकरनगर: जिले के स्कूलों की टाइमिंग में हुआ बदलाव, प्रचंड गर्मी को देखते हुए जिलाधिकारी ने दिया आदेश

अंबेडकरनगर: जिले के स्कूलों की टाइमिंग में हुआ बदलाव, प्रचंड गर्मी को देखते हुए जिलाधिकारी ने दिया आदेश


अविनाश सिंह - 
जिलाधिकारी 

अंबेडकरनगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने भीषण गर्मी और लू के दृष्टिगत जनपद के सभी स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव कर दिया है। उनके द्वारा 17 अप्रैल को जारी आदेश को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह ने जनपद के सभी स्कूलों को भेजते हुए तत्काल प्रभाव से अनुपालन सुनिश्चित करवाने को कहा है। 



जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह 

जिलाधिकारी के द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि समस्त सरकारी, परिषदीय, राजकीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, निजी विद्यालय, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड के स्कूलों में कक्षा आठ तक के सभी विद्यालय सुबह 07ः30 बजे से 12ः30 बजे तक संचालित होंगे। जिलाधिकारी ने इस आदेश का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया है। 


उल्लेखनीय है कि अप्रैल के दूसरे पखवारे में जिले के तापमान का पारा बढ़ने लगा और यह अब 42 डिग्री के पार पहुंच गया है। प्रचंड गर्मी और चलने वाली गर्म हवाओं को देखते हुए आने वाले दिनों में गर्मी और लू का प्रकोप बढ़ने की आशंका है।




हालांकि, जिले के नन्हे-मुन्ने के अभिभावक व माता-पिता ने रेनबोन्यूज के माध्यम से नवनिहालों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत जिले के सभी विद्यालयों में प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक शिक्षण कार्य किए जाने की मांग की गई थी और कहा गया था कि इससे स्कूल आने-जाने वाले बच्चे इस गर्मी के मौसम में सुरक्षित रहेंगे। जिसको गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने जनपद के सभी विद्यालयों में स्कूल टाइमिंग में परिवर्तन करने का आदेश जारी किया। इस आदेश के अनुसार, अब कक्षा 01 से लेकर आठ तक के सभी विद्यालय प्रातः 07ः30 से 12ः30 तक खुलेंगे।


मौसम का गर्म मिजाज और चलने वाली लू के प्रभाव का जिक्र करते हुए जिले के प्रबुद्ध वर्गीय लोगों ने स्कूल टाइमिंग हेतु जिलाधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया था। 


Post a Comment

और नया पुराने