अंबेडकरनगर। प्रचंड गर्मी और लू के ठपेड़ो से नन्हे-मुन्नों का स्वास्थ्य खराब होने लगा है। नवनिहालों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत जिले के सभी विद्यालयों में प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक शिक्षण कार्य किया जाना चाहिए, इससे स्कूल आने-जाने वाले बच्चे इस गर्मी के मौसम में सुरक्षित रहेंगे।
जिले के नन्हे-मुन्ने बच्चों के अभिभावक व माता-पिता ने गर्मी और लू के ठपेड़ों से बचाव के लिए सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों के संचालकों से स्कूल समय में परिवर्तन किए जाने की मांग किया।
इन सभी ने जिलाधिकारी व शिक्षा विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है।
