अम्बेडकरनगर। टाण्डा विकास खंड परिक्षेत्र के एक गाँव में खेत के पास बांस काट रहे अधेड़ युवक की बिजली तार की चपेट में आने से मौत हो गई है जिससे ग्रामीणों में बिजली विभाग के लाइन मैन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है।
भोजपुर गाँव में बुधवार प्रातः लगभग 10 बजे खेत के पास लगे बांस को 57 वर्षीय राम प्रकाश मौर्य पुत्र बैजनाथ मौर्य निवासी पकड़ी भोजपुर काट रहे थे कि करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आनन फानन में जिला अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत्यु घोषित कर दिया। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताते चलेंकि टाण्डा परिक्षेत्र के पकड़ी भोजपुर में बिजली विभाग द्वारा खुले तारों को हटा कर केबल लगाने का काम जारी है।
घटना स्थल के पास भी तार को हटा कर केबल लग चुका है लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि केबल लगने के बाद भी खम्बे पर करंट उतर रहा है जिसकी शिकायत स्थानीय लाइन मैन से की जा चुकी है लेकिन लाइनमैन की लापरवाही के कारण अभी तक सही नहीं किया गया और बड़ा हादसा हो गया।
टाण्डा विद्युत वितरण खंड के अधिशाषी अभियंता ने बताया कि पकड़ी भोजपुर में सबसे पहले खुला तार हटाने का काम चल रहा है तथा वहां पर किसी खम्बे पर करंट उतरने की शिकायत नहीं प्राप्त हुई थी और मृतक या उसके परिजनों द्वारा बांस काटने के पहले कोई सूचना नहीं दिया गया था। बहरहाल टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के पकड़ी भोजपुर में बिजली करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई है जिससे बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
