Ambedkar Nagar : पुलिस के हत्थे चढ़े तीन बदमाश, मिला अवैध असलहों व कारतसों का जखीरा

Ambedkar Nagar : पुलिस के हत्थे चढ़े तीन बदमाश, मिला अवैध असलहों व कारतसों का जखीरा

- सत्यम सिंह (7081932004)





अंबेडकरनगर।जिला पुलिस प्रमुख के सख्त निर्देशों के अनुपालन में सक्रिय हुई पुलिस को अपराधिक तत्वों, बदमाशों की धड़पकड़ में काफी सफलता मिल रही है। गुरुवार की बीती ठंड रात्रि में अकबरपुर कोतवाली और स्वाट टीम के सदस्यों को उस समय एक बड़ी कामयाबी मिली, जब इसने अवैध असलहा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश़ किया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा की गई दबिश छापामारी के दौरान अवैध असलहों, कारतूस से भरी महंगी जीप थार पकड़ में आई। पुलिस द्वारा किए गए दावे में पकड़े गए तीन असलहा तस्करों दो जौनपुर व एक सुल्तानपुर का निवासी बताया गया है।  


एसपी अजीत कुमार सिन्हा ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता में बताया कि अहम सुराग मिलने के बाद अकबरपुर कोतवाली पुलिस टीम व स्वाट टीम की संयुक्त पुलिस ने गुरुवार को भोर में साढ़े तीन बजे सूडारी घाट पुलिया के पास दबिश दी। उसमें अवैध रूप से असलहा बनाकर अपराधियों को सप्लाई की जाती थी। मौके पर मौजूद तीन आरोपियों ; धीरेंद्र प्रताप सिंह निवासी  गैरवा थाना सरपतहा, जिला जौनपुर, विक्रांत सिंह निवासी भूसौड़ी, थाना सरपतहा जिला जौनपुर और विकास सिंह निवासी भेलारा , थाना अखण्ड नगर,जिला सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। 




तलाशी में पुलिया के नीचे से एक अदद अद्दी 12 बोर, एक अदद पिस्टल 30 बोर, एक अदद अर्द्ध निर्मित 32 बोर,  एक अदद अर्द्ध निर्मित दो नाली कट्टा .315 बोर, एक अदद रिवालवर अर्द्ध निर्मित 38 बोर, एक अदद तमंचा 12 बोर, एक अदद पुराना कट्टा 12 बोर, एक अदद मैगजीन 32 बोर चार अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, तीन अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर पांच अदद जिन्दा कारतूस .30 बोर, 06 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर एक अदद खोखा कारतूस 12 बोर 10 अदद खोखा कारतूस .30 बोर, एक अदद पंखा मशीन, एक फूखनी, एक हथौडी एक सड़सी एक प्लास कुछ रिपिट  एक लोहे का टुकड़ा  कोयला, भट्टी , दो पेचकस ,एक टेस्टर, एक सूम्मी एक नूकीला पेचकश ,दो रेती  स्प्रिंग,  दो लकड़ी के चाप,  अन्य उपकरण जीप थार वाहन संख्या UP70EN 8686 रंग काली बरामद हुए। 



गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में अकबरपुर कोतवाली के जैद अहमद , धुरन्धर तिवारी, नागेन्द्र सिंह ,संजीव कुमार शर्मा ,रवीन्द्र कुमार यादव, राम बदन और विकास शर्मा तथा स्वाट टीम से ताहिर खाँ, और शिवम शर्मा रहे।

Post a Comment

और नया पुराने