भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ को लेकर BCCI का बड़ा फैसला, नहीं हटाए जाएंगे राहुल द्रविड़

भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ को लेकर BCCI का बड़ा फैसला, नहीं हटाए जाएंगे राहुल द्रविड़



बीसीसीआई के जिस फैसले का इंतजार था, वही हो गया है। भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच का इन्तजार किया जा रहा था लेकिन बोर्ड ने इस पर एक बड़ा फैसला लिया है। बीसीसीआई ने कोचिंग स्टाफ का अनुबंध बढ़ाने की घोषणा कर दी है।


राहुल द्रविड़ हेड कोच बने रहेंगे। उनका कार्यकाल वर्ल्ड कप के बाद समाप्त हो गया था लेकिन अनुबंध बढ़ने के कारण वह कोच बने रहेंगे। बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इसकी जानकारी दी और कोचिंग अनुबंध बढ़ाने की घोषणा कर दी।


द्रविड़ ने ड्रेसिंग रूम की संस्कृति को लेकर भी अहम प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हमने ऐसी संस्कृति विकसित की है और हमें इस पर गर्व है। प्रतिकूल समय पर भी हमारी संस्कृति कठोर नहीं होती, यह लचीली रहती है। टीम के पास जो प्रतिभा और कौशल है, वह अभूतपूर्व है। हमने सही प्रक्रिया के साथ काम करने पर जोर दिया है।

Post a Comment

और नया पुराने