स्काॅर्पियो को टक्कर मार दुकानों में घुसी बस

स्काॅर्पियो को टक्कर मार दुकानों में घुसी बस



अंबेडकरनगर। राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार का कहर सामने आया है। सोमवार देर रात आजमगढ़ से दिल्ली चलने वाली डबल डेकर बस की सुल्तानपुर की तरफ से बरातियों को लेकर आ रही स्काॅर्पियो से जोरदार भिड़ंत हो गई। बस की रफ्तार इतनी अधिक थी कि स्कॉर्पियों में टक्कर मारने के बाद सड़क के किनारे स्थित तीन दुकानों को तोड़ते हुए पलट गई। घटना में घायल करीब आधा दर्जन लोगों को महरुआ पुलिस की मदद से भीटी सीएचसी पहुंचाया गया।बस में सवार लोगों को पुलिस टीम ने दूसरी बस की मदद से जिला मुख्यालय भिजवाया।


लखनऊ, दिल्ली व कानपुर आदि शहरों के लिए चलने वाली बसों की स्पीड पर परिवहन विभाग का कोई नियंत्रण नहीं रह गया है। कम समय में जल्द पहुंचाने की होड़ में आए दिन हादसे हो रहे हैं। सोमवार रात एक बार फिर महरुआ बाजार में यात्रियों के साथ स्थानीय लोगों पर तेज रफ्तार वाहनों का कहर टूटा। आधी रात करीब यहां बस व स्कॉर्पियो के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इससे मौके पर चीख पुकार मच गई। दोनों वाहनों में सवार करीब आधा दर्जन लोग मामूली रूप से घायल हो गए।


घटना की सूचना पर महरुआ पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को भीटी सीएचसी पहुंचाया। घटना से काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। बाद में हाइड्रा मशीन से किसी तरह बस को खड़ा किया गया। बस की टक्कर से सड़क के किनारे स्थित गुड्डू की पान की दुकान, सूरज मोदनवाल की मिठाई की दुकान व रमेश सिंह उर्फ मिंटू सिंह की इलेक्ट्राॅनिक की दुकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इससे तीनों दुकानदारों को करीब तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है। भिड़ंत में दोनों वाहनों को भी काफी नुकसान हुआ है।


बसखारी थाना क्षेत्र के लहटोरवा के पास बस का प्रेशर सिस्टम खराब हो गया। इसके बाद चालक बस कंपनी के कर्मचारी से बात कर किसी तरीके से बस को बसखारी लाया। यहां सवारियों को बैठाने के बाद बस आगे बढ़ी। मसड़ा बाजार में ब्रेकर व स्टेयरिंग आदि ठीक ढंग से काम न करने की बात करते हुए बस को चालक ने खड़ा कर दिया। करीब दो घंटे तक बस यहां खड़ी रही। ठंड के चलते यात्री भी परेशान हो रहे थे। कई यात्रियों ने अपना किराया भी वापस मांग कर यात्रा निरस्त करने की बात कही तो बस कंडक्टर ही मौके से गायब हो गया। करीब रात 11 बजे बस पुन: दिल्ली के लिए रवाना हुई। महरुआ बाजार में पहुंचने के बाद हादसे का शिकार हो गई।

Post a Comment

और नया पुराने