एंबुलेंस में मां ने बच्चे को दिया जन्म

एंबुलेंस में मां ने बच्चे को दिया जन्म



अंबेडकरनगर।  प्रदेश सरकार से संचालित स्वास्थ्य विभाग की 102 नंबर के एम्बुलेंस में सुरक्षित प्रसव हुआ। भियांव ब्लॉक की रतना निवासी सुशील सिंह की पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर एम्बुलेंस नंबर यूपी 32 ईजी 0402 से हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था, मगर रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ जाने पर एम्बुलेंस में ही प्रसव कराना पड़ा। 


प्रसव ईएमटी अंचल और पायलट राम अवतार ने आशा के सहयोग से कराया और जच्चा-बच्चा को सीएचसी भियांव में भर्ती कराया।(सूत्र)


Post a Comment

और नया पुराने