Ambedkar Nagar News : माफिया अजय सिपाही की कोर्ट में हुई पेशी

Ambedkar Nagar News : माफिया अजय सिपाही की कोर्ट में हुई पेशी



अंबेडकरनगर। माफिया सरगना अजय सिंह सिपाही को महरुआ थाना क्षेत्र में हुई एक हत्या मामले में बुधवार को अयोध्या जेल से एडीजे कोर्ट में पेश किया गया। वहां घटना के संदर्भ में धारा 313 के तहत अजय का बयान दर्ज हुआ।


महरुआ थाना क्षेत्र निवासी मंशाराम की छह वर्ष पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। शव बाद में एक माइनर में मिला था। पुलिस ने केस दर्ज कर माफिया अजय सिपाही को साजिश रचने में शामिल किया था। बीते दिनों माफिया अजय ने अयोध्या की एक कोर्ट में


आत्मसमर्पण कर दिया था। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता सुभाषचंद्र वर्मा ने बताया कि मंशाराम हत्याकांड में अजय को अपर जिलाजज डॉ. जया पाठक की कोर्ट में पेश किया गया। वहां आरोपी के बयान दर्ज कराए गए।

Post a Comment

और नया पुराने