मुख्यपृष्ठसमाचार 30 दिसंबर तक जिले के सभी स्कूल रहेंगे बंद rainbownews times 12/28/2023 05:13:00 pm 0 अंबेडकरनगर। कोहरे व ठंड को देखते हुए डीएम अविनाश सिंह ने गुरुवार को इंटर तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। गुरुवार को दोपहर तक पड़े कोहरे तथा पूरे दिन धूप न निकलने से बढ़ी ठंड के चलते 29 व 30 दिसंबर को इंटर तक के स्कूल नहीं खुलेंगे।