लखनऊ। सीजेआई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को न्यायमित्र के परमेश्वर ने बताया कि राउज एवेन्यू में दिल्ली हाईकोर्ट को आवंटित भूमि पर एक राजनीतिक पार्टी का कार्यालय बना है।
आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रवक्ता अरुण सिंह चंदेल ने खंडन करते हुए बताया है कि आम आदमी पार्टी का ऑफिस दिल्ली सरकार द्वारा आवंटित जगह पर है, न की हाई कोर्ट परिसर पर बना हुआ है।
हम आपको बताना चाहते है कि दिल्ली का राउज एवेन्यू में स्थित पार्टी ऑफिस किसी भी अतिक्रमित भूमि पर नहीं बनाया गया। यह हैरान करने वाली बात है कि केंद्र सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय को गुमराह करने के लिए गलत तथ्य दिए। हम कोर्ट के समक्ष दस्तावेज पेश करेंगे कि ये जमीन दिल्ली सरकार द्वारा आम आदमी पार्टी को आवंटित की गई है।1992 से यही जमीन आईएएस अधिकारियों और तीन मंत्रियों को आवंटित की गई। इसमें किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं है।हम अपने जवाब के साथ सभी वैद्य दस्तावेज सुप्रीम कोर्ट के समक्ष पेश करेंगे।

