चंद घंटों के भीतर ही घटना का हुआ अनावरण

चंद घंटों के भीतर ही घटना का हुआ अनावरण



अंबेडकरनगर। टांडा थाना इलाके के सकरावल एकता मैदान में बुधवार की सुबह मिले अज्ञात शव की पुलिस ने मात्र चन्द घंटों में शिनाख्त ही नहीं की, बल्कि हत्या का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का निरीक्षण कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए रुट मार्च किया।


बता दें कि टांडा थाना इलाके के सकरावल एकता मैदान में बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों ने खून से लथपथ एक 20 वर्षीय युवक का शव देखा। शव मिलने की सूचना पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान कराई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।


पुलिस कप्तान डॉ कौस्तुभ ने बताया कि मंगलवार की रात्रि गुफरान नामक लड़के ने टांडा कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि उसे सलाहुद्दीन ने चाकू मार कर घायल कर दिया। पुलिस ने गुफरान को मेडिकल के लिए भेज दिया और सलाहुद्दीन की तलाश में जुट गई लेकिन सुबह 16 वर्षीय सलाहुद्दीन पुत्र खलीलुल्लाह खान निवासी छज्जापुर का शव एकता मैदान नैपुरा सकरावल में बरामद हुआ। 


पूछताछ में पता चला कि मृतक व हत्याभियुक्तों के बीच उधारी पैसों को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद गुफरान द्वारा बीती रात्रि पुलिस को भ्रमित सूचना दी गई थी जबकि गुफरान, सादान व गोलू ने मिलकर सलाहुद्दीन की हत्या की गई है। 


पुलिस ने दावा किया है कि तीनों अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया गया है।

Post a Comment

और नया पुराने