फरीदपुर कोरड़ा में पेड़ से लटका युवक का शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

फरीदपुर कोरड़ा में पेड़ से लटका युवक का शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी




अंबेडकरनगर। जलालपुर थाना क्षेत्र के फरीदपुर कोरड़ा गांव में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान अखिलेश यादव (25) पुत्र संग्राम के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।  


गांव के बाहर पेड़ से शव लटका देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। अखिलेश के शव को देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि अखिलेश का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था, जिसके चलते वह दो दिन पहले घर से निकला था।  


घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक जलालपुर संतोष कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्राथमिक जांच में मृतक के पारिवारिक विवाद की बात सामने आई है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।  


घटना के बाद से गांव में गम का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि अखिलेश मेहनती युवक था, लेकिन पारिवारिक विवाद ने उसके जीवन को कठिन बना दिया। फिलहाल पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जो घटना के कारणों पर रोशनी डालेगी।  


घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को पेड़ से उतारकर पंचायतनामा भरा और कानूनी प्रक्रिया पूरी की। एसओ संतोष कुमार सिंह ने भरोसा दिलाया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी।  

Post a Comment

और नया पुराने