अंबेडकरनगर। रिजर्व पुलिस लाइन पर आयोजित शुक्रवार की साप्ताहिक परेड में पुलिस अधीक्षक अंबेडकरनगर केशव कुमार ने परेड ग्राउंड पर पहुंचकर परेड की सलामी ली। सलामी के बाद उन्होंने पुलिस बल को दौड़ कराई और टोलीवार परेड ड्रिल का निरीक्षण करते हुए आरक्षियों को ड्रिल संबंधी आवश्यक जानकारी प्रदान की।
पीआरवी वाहनों का किया निरीक्षण
कार्यक्रम के दौरान एसपी ने यूपी-112 पीआरवी वाहनों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित कर्मियों को हेडलाइट, हूटर, इंडिकेटर, फर्स्ट एड किट सहित सभी आवश्यक उपकरण मानक के अनुसार अपने पास रखने और उनके सुव्यवस्थित रखरखाव व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
शस्त्रागार और क्वार्टर गार्ड की जांच
परेड के उपरांत एसपी ने क्वार्टर गार्ड और शस्त्रागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने पर बल दिया।
रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण का मूल्यांकन
परेड के दौरान प्रशिक्षणरत आरक्षी रंगरूटों का भी निरीक्षण किया गया। एसपी ने प्रशिक्षण प्रक्रिया का जायजा लेते हुए उन्हें अनुशासन, समयपालन और परेड ड्रिल में दक्षता हासिल करने के निर्देश दिए।
पुलिस लाइन के अभिलेखों और सुविधाओं का निरीक्षण
साप्ताहिक परेड समाप्त होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन आदेश कक्ष में विभिन्न रजिस्टरों और अभिलेखों की जांच की। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को इन्हें अद्यतन रखने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने रिक्रूट आरक्षियों की कैंटीन, मेस, सैलून और क्लासरूम का भ्रमण कर निरीक्षण किया और आवश्यक सुधारात्मक सुझाव दिए।
राजकीय हवाई पट्टी पर टोलीवार ड्रिल अभ्यास
निरीक्षण के क्रम में एसपी ने पुलिस कर्मियों और रिक्रूट आरक्षियों को राजकीय हवाई पट्टी पर टोलीवार परेड ड्रिल का अभ्यास कराया। उन्होंने अभ्यास के दौरान सभी को मानक और अनुशासन के साथ कार्य करने की सीख दी।
- काव्या सिंह
