प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज प्रेस क्लब के सभी सदस्यो की प्रेस क्लब के चुनाव के बाद पहली बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रेस क्लब रानीगंज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डाक्टर जीवन प्रकाश ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक धीरज ओझा भी पत्रकारो के साथ उपस्थित रहे।
क्लब के सदस्यो के विचार सुनने के बाद विधायक धीरज ओझा ने कहा की मतदान लोकतान्त्रिक ढंग से होने के कारण क्लब की महत्ता बढ़ी है साथ ही विधायक ने कहा की हमारे क्षेत्र मे पत्रकारो का किसी प्रकार का उत्पीड़न बरदाश्त नही किया जायेगा।
प्रेस क्लब रानीगंज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डाक्टर जीवन दुबे ने कहा की पत्रकारो की किसी भी प्रकार की समस्या को लेकर मै हमेशा उनके साथ हूँ और उनकी मदद को लेकर मै सबसे आगे रहूंगा। इस कार्यक्रम का आयोजन पत्रकार अरविंद सिंह ने और संचालन रवीश तिवारी ने किया।
इस मौके पर प्रेस क्लब प्रतापगढ़ से क्लब के उपाध्यक्ष अनूप उपाध्याय, रानीगंज क्षेत्राधिकरी रमेश चन्द्र व प्रेस क्लब रानीगंज के सभी सदस्य मौजूद रहे।
Report- Krishna Bhan Singh