डा. राम सिंगार शुक्ल गदेला
जौनपुर। राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत ने जनपद के वरिष्ठ पत्रकार डा. राम सिंगार शुक्ल गदेला को जिला मीडिया प्रभारी बनाया है। जनपद के अहमदपुर निवासी श्री शुक्ला का मनोनयन राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसी शर्मा निरंकारी के निर्देश पर राष्ट्रीय मुख्य सचिव रंजीत वर्मा ने किया है।
वहीं डा. शुक्ल के इस मनोनयन की जानकारी होने पर दैनिक समाचार-पत्र तरूण मित्र के संस्थापक/समूह सम्पादक कैलाशनाथ, गोमती जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संस्थापक रामजी जायसवाल, महासचिव संजय अस्थाना, सुशील वर्मा एडवोकेट, डा. बृजेश यदुवंशी, सम्पादक आदर्श कुमार सहित तमाम लोगों ने श्री शुक्ल को बधाई दिया है।