बता दें कि पश्चिम बंगाल जैसे अहिंदी प्रदेश में पिछले तीन दशकों से हिंदी पत्रकारिता कर रहे तारकेश कुमार ओझा राष्ट्रीय हिंदी दैनिक से जुड़े होने के साथ ही सम - सामयिक विषयों पर निरंतर ब्लॉग लेखन भी करते रहे हैं। साहित्य के क्षेत्र में भी उन्होंने कविता - कहानी से लेकर व्यंग्य में भी खूब हाथ आजमाया है, जिनमें कुछ अत्यधिक पसंद किए गए।
ई पत्रिका जय विजय ने भी उन्हें हास्य - व्यंग्य रचनाओं के लिए ही यह सम्मान दिया है। पत्रिका ने सम्मान हेतु लेखकों का चुनाव वोट के माध्यम से किया। लेखन के लिए ओझा को इसके पहले भी कई पुरस्कार मिल चुके हैं।