पत्रकार और पुलिस की 7 सदस्यीय टीम का हुआ गठन, आख्या गुरूवार को
अम्बेडकरनगर। जिले के थाना बेवाना पुलिसजन और इंचार्ज द्वारा पत्रकार राजितराम पाठक से किये गये अभद्रता पूर्ण व्यवहार के विरोध में आज मंगलवार 7 जुलाई 2020 को जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष के नेतृत्व में पत्रकारों ने ए.एस.पी. से मिलकर एस.ओ. बेवाना के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग किया।
जानकारी के अनुसार पत्रकार राजित राम पाठक बेवाना थाना क्षेत्र अन्तर्गत मुस्लिमपुर-जगदीशपुर गाँव स्थित विवादित भूखण्ड के बटवारे के लिए (जिस पर एस.डी.एम. अकबरपुर का आदेश था) थाना बेवाना गये थे। आरोप है कि एस.ओ. बेवाना और थाने के अन्य पुलिस कर्मियों ने पत्रकार की अनदेखी किया तथा उनके प्रतिपक्षी से सुविधा शुल्क लेकर उन्हें घण्टों थाने में बैठाये रखा।
पुलिस के इस कृत्य से आहत वरिष्ठ पत्रकार राजित राम पाठक ने इसकी जानकारी पुलिस के उच्चाधिकारियों और अपने पत्रकार साथियों को देते हुए न्याय की मांग किया था। पत्रकार राजितराम पाठक के पक्ष में प्रेस क्लब के पत्रकारों ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचकर ए.एस.पी. से मुलाकात किया।