अम्बेडकरनगर। आज जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र स्थित बलरामपुर चीनी मिल लिमिटेड की अकबरपुर इकाई में गन्ना पेराई सत्र का फीता काटकर शुभारंभ किए। जिलाधिकारी द्वारा विधि-विधान पूर्वक पूजन करा कर पिराई सत्र का शुभारंभ किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि इस इकाई से जनपद के गन्ना किसानों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी।
उन्होंने कहा कि पिछले सत्र में खरीदे गए गन्ना का संपूर्ण भुगतान किया जा चुका है। नए सत्र 2020- 21 में किसानों के लिए यह मील वरदान साबित होगी ।इस बार चीनी मिल को एक करोड़ कुंतल गन्ने की पेराई का लक्ष्य दिया गया है। जिलाधिकारी ने प्रबंधक को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 प्रोटोकाल के अनुपालन में सोशल डिस्टेंसिंग एवं माक्स का पालन करते हुए गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ किया जाए।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, उप जिलाधिकारी भीटी भूमिका यादव, थानाअध्यक्ष, यूनिट हेड के.के बाजपेई एवं संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।