फिल्मों से दूरी बनाने के सवाल पर आयशा बताती हैं कि उन्हें अभी भी फिल्मों, वेब-सीरीज और टीवी के ऑफर्स आते रहते हैं हालांकि वह फिर से तभी वापसी करेंगी जब उन्हें कोई किरदार ठीक लगेगा। फिल्म इंडस्ट्री में अभी आयशा, जैकी श्रॉफ के साथ टच में हैं। उनका कहना है कि जैकी दादा सामाजिक कार्य करते रहते हैं। उन्हें जानवरों से बहुत प्यार है।
मेरे साथ भी ऐसा ही है। हम कई सोशल कॉज से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा आयशा भाग्यश्री, हेमा मालिनी और रवीना टंडन से जुड़ी हुई हैं। आयशा को पार्टियों में जाना पसंद नहीं है जब तक की बहुत जरूरी ना हो। आयशा जुल्का ने साल 2003 में समीर वशी से शादी की थी। शादी के बाद वह अभिनय की दुनिया से दूर हो गईं।
उनके कोई बच्चे नहीं हैं। बच्चे ना होने के सवाल पर आयशा बताती हैं कि मेरे बच्चे नहीं हैं क्योंकि मैं नहीं चाहती थी। मैं अपनी एनर्जी और समय सामाजिक कार्यों में लगाती हूं। मुझे खुशी है कि मेरे परिवार और पति ने मेरा इसमें साथ दिया।