याचिका में कहा गया है कि सीरीज में मिर्जापुर को गलत ढंग से प्रस्तुत किया गया है। सीरीज में मिर्जापुर को बदमाशों और बाहुबलियों का शहर दिखाने से ना सिर्फ शहर की छवि खराब हुई है बल्कि इससे क्षेत्रीय भावनाओं को भी ठेस पहुंची है। इसके अलावा ये भी कहा गया है कि परिवार के बीच रिश्तों को भी बहुत गलत ढंग से दिखाया गया है। बता दें कि मिर्जापुर के दो भाग अब तक रिलीज हो चुके हैं।
मिर्जापुर वेब सीरीज की पहला सीजन साल 2018 में रिलीज हुआ था। वहीं दूसरा सीजन बीते साल अक्टूबर में रिलीज हुआ था। इस सीरीज में माफियाओं की कहानी है। इसमें पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु शर्मा, श्वेता त्रिपाठी जैसे कलाकारों ने काम किया है। इस सीरीज की रिलीज के वक्त भी कुछ संगठनों ने मिर्जापुर को गलत तरह से दिखाने का आरोप लगाया था।