ऑस्ट्रेलिया टूर से लौटने के बाद मोहम्मद सिराज का उनके गृह नगर में जमकर स्वागत हुआ. वो अपने परिवार से मिलकर काफी खुश नजर आए लेकिन मरहूम पिता को याद कर इमोशनल भी हो गए. हैदराबाद लौटने पर वो सबसे पहले अपने अब्बू की क्रब पर पहुंचे और फातेहा पढ़ा.
लग्जरी कार के मालिक सिराज
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने की खुशी में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने लिए बीएमडब्ल्यू कार (BMW Car) खरीदी है. सिराज ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी नई लग्जरी कार का वीडियो शेयर किया है, साथ ही कैप्शन लिखा है, 'अलहमदुलिल्लाह' जिसका मतलब है, 'तमाम तारीफें अल्लाह के लिए है.'
ऑस्ट्रेलिया टूर पर मोहम्मद सिराज ने वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया और ब्रिसबेन टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 5 विकेट लेकर धमाल मचा दिया था. जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में उन्होंने भारतीय बॉलिंग अटैक की जिम्मेदारी बखूबी निभाई और सीरीज में कुल 13 विकेट हासिल किए.