उत्तर प्रदेश के जनपद अंबेडकरनगर के संदर्भ में
बहु स्त्री गामी ये सरकारी मुलाजिम अकूत सम्पत्ति के स्वामी-----/ सप्लाई महकमे के कई मुलाजिम (रंगीन मिजाज, पर-स्त्री गामी,सुरा सुंदरी प्रेमी, बहुपत्नी प्रथा के हामी) अंधा धुंध लूट मचाये हुए हैं।
सभी 5 तहसील और 9 ब्लाकों के कोटेदारों से लाखों की रकम प्रतिमाह वसूलने वाले इन कर्मचारियों के पास अकूत सम्पत्ति के होने की बाते कही जाती हैं। 2--4 मकान लक्जरी गाड़ियां वैभवशाली जीवन शैली देखकर कोई नही कह सकता कि ये सप्लाई महकमे के मुलाजिम हैं, अपितु लोग तो इन्हें राजा महाराजा परिवार एवम शाही खानदान का समझते हैं।