प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड में भी खूब नाम कमाया है। लेकिन जब उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था तब उन्हें डांस नहीं आता था। इस कारण कई बार उन्हें डांट भी सुनना पड़ता था। एक ऐसे ही किस्से का जिक्र प्रियंका चोपड़ा ने प्रभु चावला के शो में किया था। प्रियंका तब अक्षय कुमार, लारा दत्ता के साथ अपनी पहली फ़िल्म, ‘अंदाज’ की शूटिंग कर रहीं थीं।
आज तक के शो, ‘सीधी बात’ में एक्ट्रेस ने बताया था, ‘मैंने बाद में डांस सीखा। मुझे डांस बिलकुल नहीं आता था। मैं बहुत छोटी भी थी। 18 साल की थी जब मैंने ‘अंदाज़’ की शूटिंग शुरू की थी। उसके पहले शेड्यूल में..मुझे याद है एक शॉट के लिए कम से कम पांच घंटे लग गए थे।’
प्रियंका ने आगे बताया था, ‘मुझे बहुत डांट पड़ी थी राजू खान से, जो हमारे कोरियोग्राफर थे। जब शॉट पूरा हुआ तो मैं वापस आई। मुझे धर्मेश दर्शन ने बोला था कि तुम डांस सीखो। फिर मैंने अपने गुरुजी पंडित वीरू कृष्ण के पास कत्थक सीखा, डेढ़ साल तक। उससे मुझे हर तरह के डांस में काफी मदद मिली।’
प्रियंका चोपड़ा ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की और साल 2000 में उन्होंने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद प्रियंका के लिए फिल्मी दुनिया के दरवाजे खुल गए लेकिन उन्हें काफी संघर्ष भी करना पड़ा। कुछ समय पहले वॉग मैगजीन की दिए एक इंटरव्यू में प्रियंका ने बताया था कि डायरेक्टर्स उन पर चिल्लाते थे और उन्हें फिल्मों से साइन करने के बाद भी बाहर कर दिया जाता था।
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी आत्मकथा, ‘अनफिनिश्ड’ में भी अपने शुरुआती संघर्षों का जिक्र किया है। उन्होंने लिखा है, ‘आउटसाइडर होने के कारण मुझे भी इसका सामना करना पड़ा और मुझे रातों रात फिल्मों से बाहर कर दिया जाता था। मुझे रिप्लेस करके किसी अन्य एक्ट्रेस को मेरा रोल दे दिया जाता था क्योंकि मैं आउटसाइडर थी और उन एक्ट्रेस के पास किसी बड़े आदमी की सिफारिश होती थी। मैं इससे बेहद दुखी हो जाती थी लेकिन फिर खुद को संभाल लेती थी।’