बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और अभिनेत्री काजोल के बेटे युग को 11 साल हो गये हैं। 13 सितंबर यानी कि आज अजय देवगन के बेटे युग का जन्मदिन है। अजय देवगन ने अनोखे तरह से अपने बेटे को बर्थडे विश किया है। उन्होंने बेटे युग की एक अनसीन तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें युग टी-शर्ट और शॉर्ट्स में नजर आ रहे हैं। अजय देवगन ने फोटो के कैप्शन में लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे बॉय। हैप्पी का अर्थ है कि आपके आसपास होना युग। उन्होंने लिखा कि आपके जागने और मोमबत्तियों को फूंकने का इंतजार करूंगा।
अजय देवगन की इस पोस्ट पर उनके प्रशंसकों ने जमकर टिप्पणियां कीं और उनके बेटे युग को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी ने भी युग को इंस्टाग्राम पर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके साथ पोज वाली तस्वीर शेयर की है। वो तस्वीर में युग के गाल पर किस करते हुए नजर आ रही हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो मेरे युग! बुद्धिमान और प्यार करने वाला लड़का! मैं तुम्हें दिल से प्यार करती हूं। उन्होंने आगे लिखा कि काजोल विश्वास नहीं कर सकती कि उनका बेटा युग 11 साल का हो गया है।
अजय देवगन ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें युग सोये हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि हाल ही में अभिनेता अजय देवगन 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' फिल्म में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त और नोरा फतेही ने भी अभिनय किया था। हालांकि, उनकी यह फिल्म समीक्षकों की नजर में और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में कुछ कमाल नहीं कर पाई।(Agency)