उत्तर प्रदेश के जनपद अंबेडकरनगर के संदर्भ में
- ऐसे बिजली उपभोक्ताओं की तरफ बिजली विभाग और मीडिया क्यों नही ध्यान दे रहा है--?
- जिले में प्रति माह विद्युत राजस्व का लाखों का चूना लग रहा है
- अभियान चलाकर इनकी जांच की जानी चाहिए
- कौन करेगा ऐसा, तटस्थ एजेंसी से कराई जाए जांच
अम्बेडकरनगर। बिजली विभाग के वर्तमान और निवर्तमान कर्मियों द्वारा लाखो की बिजली प्रति माह बिल्कुल मुफ्त इस्तेमाल की जाती है। इनके यहाँ मीटर नही और न ही बिल वसूली की सख्ती ।आम आदमी के बिलों की वसूली में अंग्रेजी सरकार को भी मात करते हैं बिजली महकमा के अधिकारी। जिले के सैकड़ों ऐसे उपभोक्ता हैं जो या तो बिजली महकमे में काम करते हैं या फिर रिटायर हो चुके हैं। ये लोग हजारो रुपये (प्रति उपभोक्ता ) की बिजली इस्तेमाल करते हैं लेकिन बिल एक पैसे का नहीं देते हैं।
महकमे के जे ई और अन्य अधिकारी इनकी तरफ देखता तक नहीं! अकबरपुर शहजादपुर में ही कई घर ऐसे हैं जहाँ हजारो रुपये की बिजली उपयोग में लायी जाती है, बिल के नाम पर 0 देते हैं ये लोग।मीडिया भी इस तरफ देखकर अनजान सी बनी है। मीडिया की चुप्पी अवश्य ही शोचनीय है। कहीं न कहीं कुछ गड़बड़ जरूर है।