अम्बेडकरनगर : अकबरपुर तहसील व ब्लॉक के तहत आने वाले एवम जिला मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत मुबारकपुर डैयाडीह में सरकारी भूमि पर दर्जन भर से अधिक लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है।बताया गया है कि प्रधान की मिलीभगत से पैसे वाले अनेकों लोगों ने गांव के तालाब पर कब्जा करके मकान बनवा लिया है। इनमे से ग्राम प्रधान ने खुद का एक मकान गांव के बीच स्थित जलाशय पर निर्मित कराया है।
इसके अलावा अपने कई खास लोगों से पैसा लेकर मौखिक रूप से तालाब और बंजर सरकारी भूमि पर काबिज करा दिया है।गांव के एक सरकारी सार्वजनिक शौचालय को लाखों रुपया लेकर प्रधान द्वारा बेंच दिया गया है।इससे सम्बन्धित ख़बरें बीते महीनों सुर्खियों में रही है।
मुबारकपुर डैयाडीह की ग्राम प्रधान महिला हैं। उनके देवर प्रधान प्रतिनिधि हैं जो अपनी पहुंच का बेजा लाभ उठाकर गांव के सरकारी भूमि व सम्पत्ति का उपयोग स्व हितार्थ कर रहे हैं। गांव के वाशिंदो ने जांच की मांग किया है।
- प्रिंस विश्वकर्मा , 7390010919