जलालपुर (अंबेडकर नगर) । बीती बुधवार की रात्रि शॉर्ट सर्किट से लगी आग से 10 लाख से अधिक के कपड़े वह कच्चा माल जलकर राख हो गया ।घटना स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत आसीपुर के मजरे नई बाजार की है कि गांव निवासी मोहम्मद तय्यब पुत्र मोहम्मद यजदानी के लूम फैक्ट्री के गोदाम में बीती बुधवार की रात 10:00 बजे विद्युत सर्किट से आग लग गई हल्ला गुहार पर ग्रामीणो द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा था।
सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया। तब तक गोदाम में रखा साड़ी, चद्दर व सूत धागा जलकर राख हो गया और मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया। पीड़ित की सहायता के लिए सामाजिक कार्यकर्ता हकीम रमजान ने शासन व प्रशासन 10 लाख रूपये आर्थिक सहायता की मांग की है।